Sambhal। जनपद में रजपुरा थाना क्षेत्र के गवां अनूपशहर रोड पर सोमवार की सुबह ट्रक और ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौत और 17 लोग घायल हो गये। इनमें 12 लोगों की हालत गंभीर है, जिनका इलाज संभल और अलीगढ़ में चल रहा है।
सड़क हादसे में मरने वालों की पहचान पुलिस ने लखनपुर गांव निवासी घासी राम (60), महिपाल (55) और गुमानी (40) के रूप में की है। 17 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायलों ने बताया कि वे सभी बुलंदशहर जिले के अनूपशहर से एक अंतिम संस्कार में भाग लेने के बाद वापस अपने घर लौट रहे थे। तभी गांव दीपपुर के पास ट्रक एवं ट्रैक्टर ट्राली की भिड़ंत हुई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।