सड़क हादसा: तीन लोगों की मौके पर ही मौत

खूंटी। भीषण सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। घटना खूंटी और मुरहू थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र अनीगड़ा इंडियन ऑयल डिपो के पास हुई। जानकारी के मुताबिक, ऑटो में 7-8 लोग जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में ऑटो और बाइक के परखच्चे उड़ गए। वहीं घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार से पांच लोग घायल बताये जा रहे हैं। खूंटी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

admin: