पूर्वी चम्पारण। बिहार में पूर्वी चम्पारण के जिला मुख्यालय मोतिहारी के घोड़ासहन पुरनहिया स्टेट बैंक के समीप आज (शनिवार) सुबह एक घर में लगी आग को बुझाने के प्रयास जारी हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आग में पांच लोग बुरी तरह झुलस गए। इनमें से तीन की मौत हो गई।
स्थानीय लोग आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंची। एम्बुलेंस भी घटनास्थल पर पहुंची है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी पहुंच चुके हैं। फिलहाल अधिकारियों ने जनहानि पर कोई टिप्पणी नहीं की है। आग कैसे लगी इसकी ठोस जानकारी सामने नहीं आ सकी है।