देर रात एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या

Oplus_0

Korba। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हत्या का एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां एक ही परिवार की मासूम बच्ची समेत तीन लोगों की हत्या कर दी गई है। गुरुवार सुबह ग्रामीणों की सूचना पर उरगा पुलिस मौके पर पहुंची, जहां शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच-पड़ताल में जुटी है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक ज़िले के उरगा थाना अंतर्गत ग्राम कुकरीचोली में निवासरत रजक परिवार में पति-पत्नी और एक मासूम बच्ची की बुधवार- गुरुवार की दरमियानी रात हत्या हो गई। आज सुबह गांव वालों को घटना का पता चला। घटना से गांव में सनसनी फैल गई। शरीर पर धारदार हथियार के निशान हैं। मृतक जयराम धोबी (27 ) जो ठेकेदारी का कार्य करता था, उसके साथ उसकी पत्नी सुजाता, 2 वर्ष की मासूम बच्ची जयसीका रहती थी। घटनास्थल पर उरगा पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच जांच कर रही है।

admin: