बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा किया गया टाउन हॉल बैठक का आयोजन

राँची : बैंक ऑफ़ इंडिया के कार्यपालक निदेशक सुब्रत कुमार झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं । इस क्रम में उनकी अध्यक्षता और महाप्रबंधक राष्ट्रीय बैंकिंग समूह-झारखंड मनोज कुमार की उपस्थिति में दिनांक 29 नवंबर 2023 को राँची में टाउन हॉल बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रीय बैंकिंग समूह-झारखंड, राँची आंचलिक कार्यालय और अंचल की प्रमुख शाखाओं के स्टाफ सदस्यों ने हिस्सा लिया। स्टाफ सदस्यों को संबोधित करते हुए कार्यपालक निदेशक ने कहा कि किसी भी प्रदेश व समाज के विकास में बैंक मजबूत स्तंभ की भूमिका निभाते हैं। झारखंड राज्य में विकास की असीम संभावनाएं हैं।

राज्य का अग्रणी बैंक होने के नाते हमारा दायित्व बनता है कि राज्य के किसान, श्रमिक, उद्यमी, महिलाओं तथा हर वर्ग के लोगों को वित्त पोषित कर राज्य के चौमुखी विकास में तथा तरक्की में बहुमूल्य योगदान करें। मनोज कुमार, महाप्रबंधक ने बताया कि त्योहारी सीजन में राज्य के सभी पांचों अंचल तथा राँची, जमशेदपुर, हजारीबाग, बोकारो और धनबाद अंचल द्वारा एम.एस.एम.ई महा हंगामा ऋण शिविर के माध्यम से गाँव-गाँव जाकर लीड सृजन किया गया है। इसी तरह के शिविर भविष्य में भी आयोजन कर आम लोगों को बैंक से जोड़ा जाएगा। धन्यवाद ज्ञापन संजीव कुमार सिंह, आंचलिक प्रबंधक, राँची अंचल, आयोजन राजेश कुमार, सामान्य परिचालन एवं अनुराग वर्मा, विपणन और मंच संचालन राजेश यादव, प्रबंधक, राजभाषा द्वारा किया गया।

मौके पर अनिल जाधव, उप महाप्रबंधक, राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, सी गोपाल कृष्ण, उप महाप्रबंधक, अनुज अग्रवाल, सहायक महाप्रबंधक, अजित पोद्दार, सहायक महाप्रबंधक, नरेंद्र कुमार दास, उप आंचलिक प्रबंधक, सुनीत कुमार, उप आंचलिक प्रबंधक (व) समेत बड़ी संख्या में बैंक के स्टाफ उपस्थित थे।

admin: