उत्तरप्रदेश : बरेली में शनिवार रात एक कार में आग लगने से आठ लोगों की जल कर मौत हो गई। मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है। हादसा बरेली में नैनीताल हाईवे पर हुआ। बरेली के एसएसपी सुशील चंद्रभान धुले ने कहा हाईवे पर जा रही कार ट्रक से टकराने से आग लग गई। कार सेंट्रली लॉक्ड थी। इस वजह से इसमें बैठे लोग बाहर नहीं निकल पाए।
बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने आग बुझा कर कार से शवों को बाहर निकाला। एसएसपी सुशील चंद्रभान धुले ने बताया कि कार भोजीपुरा के नजदीक ट्रक से टकराई थी। टकराने के बाद कार घिसटती चली गई और इसमें आग लग गई। कार सेंट्रली लॉक्ड थी। इस वजह से इसमें सवार बाहर नहीं निकल पाए।