पुलिसकर्मियों का प्रशिक्षण 20 जून से

रांची। झारखण्ड राज्य के सशस्त्र पुलिस (जैप), इंडियन रिजर्व बटालियन (आईआरबी) और विशिष्ट भारत रिजर्व बटालियन की प्रोन्नति पाने वाले पुलिसकर्मियों का प्रशिक्षण 20 जून से होगा। इन सभी बटालियन के हवलदार और एएसआई को एसआई में और एसआई को पुलिस निरीक्षक के पद पर प्रोन्नति दी जानी है।

प्रशिक्षण की तैयारी के लिए आईजी ट्रेनिंग ने जैप चार, जैप पांच, जैप नौ और आईआरबी नौ के कमांडेंट के साथ 29 मई को बैठक होगी। बैठक में शौचालय, पानी, बिजली, पाठ्य सामग्री, हथियार, गोली के बिंदुओं पर चर्चा होगी।

admin: