सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप विवाद को लेकर आदिवासी समुदाय ने प्रदर्शन किया

सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप विवाद को लेकर आदिवासी समुदाय ने प्रदर्शन किया

Ranchi : सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रकृति पर्व सरहुल से पूर्व रविवार को आदिवासी समुदाय के लोग सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप हटाने को लेकर फिर एक बार एकजुट दिखे। रैंप के समीप खड़े होकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप विवाद को लेकर आदिवासी समुदाय ने प्रदर्शन किया

आदिवासी समुदाय के एकजुट होने की सूचना पर चुटिया पुलिस सहित कई डीएसपी और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। पहले तो सभी को समझाने का प्रयास किया गया। लेकिन, कोई मानने को तैयार नहीं हुआ। इसके बाद माहौल को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से मौके पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। रैफ, रैप समेत जिला पुलिस की कई बटालियन मुस्तैद हैं। रांची पुलिस की ओर से समझाने का प्रयास किया जा रहा है।

फ्लाईओवर रैंप तोड़ने को लेकर कर रहे हैं नारेबाजी

सरना स्थल के बाहर एकजुट हुए आदिवासी समुदाय के लोग सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप तोड़ने को लेकर डटे हुए हैं। सभी लोग रैंप तोड़ने को लेकर नारेबाजी कर रहे हैं। आदिवासी समुदाय के लोग तीनों बैरिकेटिंग तोड़ कर आगे बढ़ गए। मौके पर आदिवासी संगठन के प्रेमशाही मुंडा, गीता श्री उरांव, राहुल सहित कई आदिवासी नेता मौजूद हैं।

उल्लेखनीय है कि 22 मार्च को आदिवासी संगठनों ने सिरमटोली केंद्रीय सरना स्थल के पास बने फ्लाईओवर के रैंप हटाने को लेकर रांची बंद बुलाया था। बंद को लेकर अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद, राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा, आदिवासी जन परिषद, जय आदिवासी केन्द्रीय परिषद, केन्द्रीय सरना समिति, आदिवासी मूलवासी मंच झारखंड, आदिवासी सेना, आदिवासी छात्र संघ, राष्ट्रीय आदिवासी छात्र संघ सहित अन्य 40 बड़े संगठन और 200 से अधिक सरना समिति के लोग बंद के समर्थन में थे।

admin: