सरस्वती शिशु विद्या मंदिर धुर्वा में श्रद्धांजलि सभा

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर धुर्वा में श्रद्धांजलि सभा 

Ranchi : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर धुर्वा, राॅंची के संस्थापक अध्यक्ष एवं केशव नगर के भूतपूर्व संघचालक (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) श्रद्धेय भुवनेश्वर नाथ उपाध्याय के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिशु विकास मंदिर समिति के मंत्री अखिलेश्वर नाथ मिश्र ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि श्रद्धेय उपाध्याय जी सरल हृदयी, मृदुभाषी एवं कर्मठ व्यक्ति थे। 1970 में श्रद्धेय उपाध्याय जी के अथक प्रयास से सरस्वती शिशु विद्या मंदिर धुर्वा की स्थापना की गई। पाॅंच बच्चों से प्रारंभ किया गया यह विद्यालय एक विशाल वट वृक्ष के समान खड़ा है। विद्यालय के प्रति उनका अनुराग अतुलनीय था। विद्यालय के प्रगति के लिए वे सतत चिंतनशील रहते थे। वे अभिभावक के रूप में हमेशा अपना विचार देते रहते थे। उनका आशीर्वाद हमेशा विद्यालय परिवार पर बना रहेगा। शिशु विकास मंदिर समिति के लिए यह एक अपूरणीय क्षति है ।

इस अवसर पर शिशु विकास मंदिर समिति के अध्यक्ष शक्तिनाथ लाल दास ने कहा कि प्रारंभिक काल से ही उपाध्याय जी रचनात्मक विचार रखते थे। उनके सोच के कारण ही आज विद्यालय प्रगति की ओर बढ रहा है । शिशु विकास मंदिर समिति के वरिष्ठ सदस्य चंद्रधर दूबे, महावीर सिंह , डा. धनेश्वर महतो, एस वेंकट रमण, प्रमोद कुमार सिंह, आशीष नाथ शाहदेव, सुनील दत्त सिंह, विद्यालय के प्राचार्य ललन कुमार, उप प्राचार्या मीना कुमारी, समस्त आचार्यगण, भैया-बहन सभी ने अपने श्रद्धेय संस्थापक अध्यक्ष को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की|

admin: