राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस पर शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

Godda: अदाणी पावर प्लांट परिसर में रविवार को राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस मनाया गया। इस दौरान पावर प्लांट स्थित फायर स्टेशन भवन में अग्निशमन कर्मियों द्वारा मॉक ड्रिल का प्रदर्शन किया गया। सोमवार को अग्निशमन कर्मियों और अदाणी पावर के अधिकारियों की उपस्थिति में शहीद जवानों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। कार्यक्रम की शुरुआत अदाणी पावर प्लांट के स्टेशन हेड रमेश झा ने शहीदों को याद करते हुए पुष्प चक्र अर्पित कर किया। उसके बाद एक-एक कर सभी अधिकारियों ने पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

अदाणी पावर प्लांट के सेफ्टी डिपार्टमेंट प्रमुख रणधीर कुमार ने बताया कि 14 अप्रैल 1944 को मुंबई बंदरगाह पर मालवाहक जहाज फोर्ट स्टीकेन में लगी आग पर साहस व पराक्रम का प्रदर्शन करते हुए काबू पाने के क्रम में आग बुझाने वाले दमकल के 66 अग्निशमन कर्मी आग की लपेट में आकर वीरगति को प्राप्त हुए थे। इन बहादुर अग्निशमन कर्मियों की स्मृति में प्रत्येक वर्ष 14 अप्रैल को अग्निशमन दिवस मनाया जाता है। अदाणी पावर प्लांट परिसर में 14 अप्रैल से 19 अप्रैल तक अग्निशमन दल द्वारा अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाते हुए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

admin: