पौधों में संवेदनाओं का पता लगाने वाले वैज्ञानिक को नमन -केशव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पौधों में संवेदनाओं का पता लगाने वाले प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक जगदीश चन्द्र बोस को नमन किया।

उन्होंने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक एवं पौधों में संवेदनाओं का पता लगाने वाले जगदीश चन्द्र बोस की जयंती पर नमन।

इसके साथ ही उन्होंने स्वाभिमान आन्दोलन और स्वदेशी आन्दोलन के माध्यम से देश में जागरूकता फ़ैलाने के लिए सदैव प्रयासरत रहने वाले राजीव राधेश्याम दीक्षित की जयंती एवं पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया। उपमुख्यमंत्री ने भूतपूर्व प्रधानमंत्री इन्द्र कुमार गुजराल की पुण्यतिथि पर भी श्रद्धंजलि दी।

admin: