लोकसभा चुनाव : मंहगाई और बेरोजगारी से परेशान समोसा बेचने वाला ने भरा नामांकन पत्र

Raipur। इस बार छत्तीसगढ़ के लोकसभा के चुनावी मैदान में बढ़ती मंहगाई और बेरोजगारी से परेशान और नाराज समोसा बेचने वाले कवर्धा के रहने वाले अजय पाली भी है । पाली ने नींबू मिर्च की माला पहनकर 3 अप्रैल को राजनांदगांव कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर बतौर निर्दलीय प्रत्याशी नामांकन पत्र भरा।

पत्रकारों से चर्चा करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी अजय पाली ने कहा कि हम कोई भी शुभ काम करते हैं तो नींबू मिर्ची की माला घर-दुकान में जरूर लगाते हैं। यह हमारी आस्था का प्रतीक है।इसी वजह से मैं भी नींबू मिर्च का माला पहनकर आया हूं।मैं दोनों प्रमुख पार्टियों को बताना चाहता हूं कि महंगाई बहुत बढ़ गई है।गैस सिलेंडर के दाम और अन्य चीजों की कीमतें बढ़ गई हैं। आम आदमी बहुत परेशान है। लोग बेरोजगार घूम रहे हैं। मैं सभी को साथ लेकर चलूंगा और बेरोजगारी सहित अन्य मुद्दों को लेकर लोकसभा चुनाव लड़ूंगा।

उन्होंने कहा कि कवर्धा में लंबे समय से रेल की मांग की जा रही है. इन सभी मुद्दों को लेकर मैं जनता के बीच जाऊंगा। मैं लोकसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार के दौरान भी नींबू मिर्च की माला पहन कर जाऊंगा और जनता के बीच अपनी बातें रखूंगा।

छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर 3 फेज में वोटिंग होगी।छत्तीसगढ़ में 19 अप्रैल को 1 सीट पर, 26 अप्रैल को 3 सीट पर और 7 मई को 7 सीटों पर चुनाव होंगे। इस बार भी सबसे पहले वोटिंग बस्तर में होगी।

admin: