Barkatha : छोटू महतो घर के सामने बिजली पॉल लदा ट्रक बड़ी दुर्घटना से बचा यहां का रोड काफी सकरा है दोनों तरफ खाई नूमा खेत है इस पर सैकड़ो बड़ी-बड़ी गाड़ियां प्रतिदिन परिचालन होता है इस रास्ते से लोग रांची कोडरमा हजारीबाग धनबाद गिरिडीह बोकारो एवं अन्य शहरों तथा एनएच सड़क को जोड़ता है।
इस सड़क को कोई नहीं देखने वाला इसका जिम्मेवार कौन है यह सवालिया निशान है।