दो बच्चों की तालाब में डूबने से मौत

दो बच्चों की तालाब में डूबने से मौत

Giridih। सरिया थाना क्षेत्र के परसिया पंचायत के कुम्हार टोला में तालाब नुमा गड्डे में डूबने से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत हो गई। दोनों बच्चे आपस में चचेरे भाई थे।

सरिया थाना क्षेत्र के परसिया पंचायत के कुम्हार टोला में तालाब नुमा गड्डे में डूबने से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत हो गई

इसे भी पढ़ें : भारी बारिश से टूटा पहाड़

जानकारी के अनुसार छोटी पंडित के आठ वर्षीय पुत्र आयुष कुमार और मुकेश कुमार पंडित के छह वर्षीय पुत्र साजन कुमार गुरुवार देर शाम में घर से कुछ ही दुरी में खेल रहे था। खेलते-खेलते दोनों बच्चे तालाब नुमा गड्ढे में डूब गए। घटना की सूचना मिलते ही आनन-फानन में परिवार वाले दोनों बच्चों को गड्डे से निकालकर बगोदर के सीएचसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां देर रात डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया।

इसे भी पढ़ें : Israel ने हमास के सैन्य प्रमुख दैफ को गाजा में किया ढेर

शुक्रवार को सुबह से ही विभिन्न संगठनों के लोग पीड़ित परिवार के घर जाकर ढांढस बंधाने का काम कर रहे है।

admin: