रांची। रांची के अलग-अलग दो थाना क्षेत्रों से रेलवे ट्रैक से पुलिस ने बुधवार को तीन शव बरामद किए हैं। अरगोड़ा स्टेशन से सटे रेलवे ट्रैक के पास से एक युवक और युवती का शव बरामद हुआ है। दोनों की मौत ट्रेन से कटने की वजह से हुई है। घटना की सूचना मिलते ही अरगोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर रही है। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
वहीं दूसरी ओर धुर्वा थाना क्षेत्र के झारखंड पुलिस मुख्यालय के समीप स्थित रेलवे ट्रैक से भी एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। उसकी मौत भी ट्रेन से कटने की वजह से हुई है। मौके पर धुर्वा थाना पुलिस और जीआरपी पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।