गिरिडीह में डायरिया से दो की मौत

गिरिडीह। जिले के पीरटाड़ में डायरिया से भु बेसरा और बड़की देवी की मौत हो गई जबकि 12 लोगों का पीरटांड़ और हरलाडीह स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। सदर विधायक सुद्विय कुमार सोनू के अलावा पीरटाड प्रखंड विकास पदाधिकारी और सीओ भी पीड़ित परिवार के परिजनों से मिलने पहुंचे।

admin: