करोड़ों की सागौन की लकड़ी के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में वन विभाग की टीम ने करोड़ों रुपये की सागौन की लकड़ी के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक तस्कर केरल का और दूसरा आंध्र प्रदेश का रहने वाला है। शुक्रवार देर रात दोनों की गिरफ्तारी के बाद लगातार हुई पूछताछ में पता चला है कि ये लोग असम के गुवाहाटी से सागौन की लकड़ी को लादकर कोलकाता जा रहे थे। ये लकड़ियां म्यांमार के जंगलों से काटी गई हैं जो काफी कीमती हैं।

बैकुंठपुर वन प्रमंडल के बेलाकोला रेंज के रेंज अधिकारी संजय दत्ता ने शनिवार को इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 से बड़ी मात्रा में बर्मा की सागौन लकड़ियों की तस्करी की सूचना वन विभाग को पहले से ही मिल गई थी। इसके बाद जलपाईगुड़ी के राजगंज के पानीकौड़ी इलाके में उस ट्रक को घेरने की योजना बनाई गई जिससे लकड़ी को ले जाया जा रहा था। चारों तरफ से घेराबंदी के बीच ट्रक यहां पानिकौड़ी इलाके में पहुंचा तो उसे घेरकर रोक लिया गया। इसके चालक साजी एन और खलासी शंकर गंगा राजू दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

गाड़ी की तलाशी लेने पर उसके अंदर सैकड़ों टन सागौन की लकड़ियां बरामद हुई हैं। दोनों ने पूछताछ में बताया है कि वे कोलकाता में सुनील और गोपाल भालोतिया के पास इस लकड़ी को ले जा रहे थे। असम से इम्तियाज अली ने उन्हें ये लकड़ी दी थी। दोनों से पूछताछ कर घटना की जांच शुरू कर दी गई है। इनके अन्य साथियों के के बारे में पता लगाया जा रहा है।

admin: