ईसीएलमें दो सप्ताह तक चले स्वच्छता पखवाड़ा का हुआ समापन

ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) ने भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत अपने सभी क्षेत्रीय कार्यालयों, खदानों, अस्पतालों तथा मुख्यालय में 16 जून से 30 जून तक “स्वच्छता पखवाड़ा 2023”को मनाया। इस दो सप्ताह के अभियान का उद्देश्य अधिकारियों , कर्मचारियों और आसपास के समुदायों के बीच स्वच्छता हेतु जागरूकता फैलाना,स्वास्थ्य रक्षा को बढ़ावा देना एवं “एकल उपयोग प्लास्टिक” के उपयोग को रोकना है।

 

पखवाड़े की शुरुआत ईसीएल के निदेशकगणों, विभागाध्यक्षों, महाप्रबंधकों, अधिकारियों, विभिन्न विभागों के कर्मचारियों और अन्य हितधारकों द्वारा दिनांक 16.06.2023 को मुख्यालय एवं क्षेत्रीय कार्यालयों में शपथ ग्रहण समारोह के साथ हुई थी।

पखवाड़े के दौरान, ईसीएल के विभिन्न क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, कपड़े के थैलों का वितरण, अस्पताल और औषधालयों में कचरे का निपटारा और पृथक्करण, जल निकासी की सफाई, वर्षा जल संचयन इकाई के निर्माण के लिए पहल इत्यादि सहित कई गतिविधियों और कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कर्मचारियों और स्थानीय निवासियों को स्वच्छता की आदतों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया और स्वच्छता बनाए रखने की जिम्मेदारी से अवगत कराया गया।

 

स्वच्छता के बारे में जागरूकता फैलाने और एकल उपयोग प्लास्टिक के उपयोग पर अंकुश लगाने के लिए ईसीएल के द्वारा नजदीकी गांवों और कॉलोनियों में नुक्कड़ नाटक, रैली, डोर-टू-डोर अभियान का आयोजन किया गया । इसके अतिरिक्त, ईसीएल के प्रतिष्ठानों तथा उसके आसपास विभिन्न स्थानों पर पोस्टर, बैनर, दीवार पेंटिंगइत्यादि प्रदर्शित किए गए।

इस अभियान के दौरान स्कूलों और कॉलेजों के छात्र-छात्राओं के लिए, स्वच्छ भारत पर निबंध लेखन, प्रश्नोत्तरी और चित्रकला जैसी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं और सफाई कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति उनके प्रयासों को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यालय एवं क्षेत्रीय स्तर पर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

पखवाड़े के अंतिम चरण में, दिनांक 30.06.2023 को ईसीएल की निदेशक(कार्मिक),श्रीमती आहूति स्वाईं ने इस मौके पर ईसीएल के डिसेरगढ़ क्लब में आयोजित की गयी चित्रकला प्रतियोगिता मे विजित स्कूल और कॉलेज के छात्र- छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया।

“स्वच्छता पखवाड़ा 2023”के समापन के साथ, ईसीएल अपने सभी हितधारकों के लिए एक स्वच्छ और हरित भविष्य सुनिश्चित करने के लिए तत्पर है।

admin: