रांची: यूनियन बैंक आॅफ इंडिया की ओर से बुधवार को यू झ्रजीनियस कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर के सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 60 स्थानीय विद्यालय के करीब 600 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कुलपति तपन कुमार, आईएएस अमरेन्द्र प्रताप सिंह ,आईएएस आदित्य रंजन, अंचल प्रमुख बैजनाथ सिंह, उप अंचल प्रमुख आलोक कुमार , क्षेत्र प्रमुख सोनालिका ने संयुक्त रूप से किया। इस प्रतियोगिता में प्रारम्भिक चक्र के पश्चात शीर्ष के दो टीम में अंचलीय अंतिम चक्र में जगह मिली । रांची डीपीएस की टीम विजेता तथा बोकारो डीपीएस टीम उप विजेता रही ।
शहर के विजेता स्कूल टीम को पुरस्कार तथा रोल ओवर ट्रॉफी तथा सभी प्रतिभागियों को मोमेंटों एवं सर्टिफिकेट एवं उपहार प्रदान किया गया। विजेता टीम डीपीएस रांची को नवंबर माह में मुंबई में आयोजित होने वाले सेमी फाइनल एवं फाइनल चक्र में प्रतिभागिता का मौका मिलेगा । मुंबई में आयोजित होने वाले फाइनल एवं सेमी फाइनल चक्र ( राउंड) के विजेता एक लाख रुपये ( 1,00,000.00 रुपये) पुरस्कार , उप विजेता को 50.000.00 रुपये नगद एवं सेमी फाइनल चक्र में जगह बनाने वाली टीम को 25,000.00 रुपये नगद तथा ट्रॉफी, मोमेंटों एवं सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा ।