अनियंत्रित ट्रक झाेपड़ी में घुसा, चार की मौत

Lucknow। लखनऊ के बीबीडी थाना अंतर्गत शनिवार की सुबह एक ट्रक अनियंत्रित होकर झोपड़ी में जा घुसी। इस हादसे में एक ही परिवार के दाे बच्चाें व दम्पति समेत चार लाेगाें की माैत हाे गई। माैके पर पहुंची पुलिस राहत कार्य करते हुए कार्रवाई में जुट गई।

जानकारी के मुताबिक बीबीडी थाना क्षेत्र में माैरंग लदा ट्रक अनियंत्रित हाेकर सड़क किनारे झाेपड़ी में घुस गया। इस हादसे में झाेपड़ी में साे रहे उमेश (35), उसकी पत्नी नीलम (32), बेटा सनी (13) और गोलू (4) की मौत हो गई। मृतक नीलम गर्भवती थी। वही भीषण दुर्घटना में सात वर्षीय बच्ची वैष्णवी बच गई है। मरने वाले सभी बाराबंकी के जैतपुर क्षेत्र के रहने वाले थे और मजदूरी करके अपना जीवन करते थे।

इसे भी पढ़ें : Paris 2024 Football : मेसी की अनुपस्थिति में अर्जेंटीना की नजर स्वर्ण पर

सड़क हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी की। बाद में शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं आरोपी ट्रक चालक और क्लीनर को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने मौरंग लगे ट्रक को जब्त कर लिया है।

admin: