मुखिया रीता देवी की देखरेख में किसानों के बीच उन्नत बीज किया गया वितरण

मुखिया रीता देवी की देखरेख में किसानों के बीच उन्नत बीज किया गया वितरण

Barkatha : पंचायत भवन चेचकपी के प्रांगण में किसानों के बीच मुखिया रीता देवी की देखरेख में सरकार द्वारा प्रदत उन्नत बीज गेहूं ,मक्का,चना, सरसों व मसूर किसानों को वितरण किया गया ।वहीं रीता देवी ने कहा कि यह सरकार की बहुत अच्छी योजना है ।किसानों की सुविधा के लिए नि:शुल्क बीज दिया जा रहा है। आप लोग बेहतर रूप से बीज को खेत में लगायें। यह बीज बहुत अच्छी बीज है और अच्छा पैदावार भी होगा। बीज रोपन के बाद देखरेख करने की जरूरत है ।

आगे इसी तरह आप लोग को बीच जो भी सरकार द्वारा हमारे पंचायत को आवंटित होगा वह लोगों को जानकारी देकर वितरण किया जाएगा । मौके पर उपस्थित मुखिया प्रतिनिधि डेगलाल साव ने कहा कि कहा कि झामुमों की सरकार सभी वर्ग के लोगों की बेहतरी के लिए कार्य कर रही है। इस अवसर पर पंचायत के कृषकों में शिबू मांझी, राजू मांझी, वासुदेव साव, अर्जुन सिंह ,कपिल देव सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे।

admin: