रांची : यूनियन बैंक आॅफ इंडिया, रांची के तत्वावधान में शुक्रवार को द कार्निवल, अल्कापुरी में 105वें स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में यूनियन बैंक आॅफ इंडिया के स्टाफ सदस्य, सेवानिवृत्त स्टाफ सदस्यों, उनके परिवार के सदस्य एवं ग्राहक शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पद्मश्री अशोक भगत, अंचल प्रमुख बैजनाथ सिंह, उप अंचल प्रमुख आलोक कुमार, उप अंचल प्रमुख विजय कुमार रॉय एवं क्षेत्र प्रमुख सोनालिका ने दीप प्रज्वलन कर किया।
इस अवसर पर कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। बैंक की प्रबंध निदेशक एवं सीईओ मणि मैखलई द्वारा उक्त समारोह को आॅनलाइन संबोधित कर सभी स्टेकहोल्डर्स, ग्राहकों, स्टाफ सदस्यों एवं उनके परिवार के सदस्यों को 105वें स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर एमडी एवं सीईओ द्वारा पांच नये उत्पाद (उड़ान, आईसीसीडबल्यू, यूनि पे प्लस, किसान तत्काल एवं स्वनिधि) लॉन्च किये गये। इस अवसर पर अंचल प्रमुख बैजनाथ सिंह ने सभी स्टाफ सदस्यों, सेवानिवृत्त स्टाफ सदस्यों, ग्राहकों व उनके परिवार के सदस्यों को हार्दिक बधाई दी तथा बैंक के विकास यात्रा से संबंधित तथ्यों और आंकड़े प्रस्तुत करते हुए सभी ग्राहकों के प्रति आभार व्यक्त किया। क्षेत्रीय कार्यालय, रांची के क्षेत्र प्रमुख सोनालिका के धन्यवाद ज्ञापन के साथ स्थापना दिवस समारोह का समापन हुआ।