यूनियन बैंक आफ इंडिया, ओल्ड एचबी रोड शाखा ने मनाया स्थापना दिवस

यूनियन बैंक आफ इंडिया, ओल्ड एचबी रोड शाखा ने मनाया स्थापना दिवस

Ranchi : यूनियन बैंक आफ इंडिया, ओल्ड एच बी रोड शाखा, रांची में 11 नवम्बर 2024, सोमवार को यूनियन बैंक इम्प्लाईज एसोसिएशन, झारखण्ड का 8वां स्थापना दिवस मनाया गया, जिसमें झारखण्ड के अध्यक्ष कॉ0 सुनील कुमार, उपाध्यक्ष कॉ0 धनेश कुमार, कॉ0 सुनील कुमार, कॉ0 संजीव रेडी, उपमहामंत्री कॉ0 प्रशांत कुमार, कॉ0 सुरूति सरिता, कॉ0 विकास कुमार, संगठन सचिव कॉ0 अनंत राम, कॉ0 रजनीश तिवारी, सहायक सचिव कॉ0 प्रिया रागिनी, कॉ0 अलका कुमारी, कॉ0 सीमा उरांव, कॉ0 रजनीश कुमार गुप्ता, कॉ0 सरोज कुमार, कॉ0 जयराम प्रसाद, कॉ0 अनुज आनन्द, कॉ0 प्राण रंजन और 100 की संख्या में यूनियन के सदस्यों ने भाग लिया।

साथ ही झारखण्ड प्रदेश के जमशेदपुर, हजारीबाग, धनबाद, बोकारो, डालटंनगंज, गढ़वा, रामगढ़, झुमरीतिलैया, गिरिडीह, देवघर, दुमका, लोहरदगा में भी साथियों ने यूनियन का 8वाँ स्थपना दिवस मनाया। कार्यक्रम की शुरूआत महामंत्री के अभिवादन से शुरू किया गया। दिनेश शर्मा ने यूनियन बैंक के सभी कर्मियों को शुभकामनाएँ दी।

admin: