यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने मेगा रिटेल एक्सपो का किया आयोजन

Ranchi: ग्राहकों की खुदरा ऋण आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, रांची ने अंचल कार्यालय के मार्गदर्शन में शुक्रवार को पूर्वाहन 10:00 बजे से श्यामली कॉलोनी में मेगा रिटेल एक्सपो का आयोजन किया गया। मेगा रिटेल एक्सपो कार्यक्रम का उद्घाटन राजकुमार सिन्हा, मुख्य महाप्रबंधक-वित्तपोषण, सेल, आलोक कुमार, क्षेत्र प्रमुख, शशिकांत, उप-अंचल प्रमुख, यूनियन बैंक आॅफ इंडिया के करकमलों से किया गया।

इसे भी पढ़ें : T-20 विश्व कप: फाइनल में पहुंचा भारत

रिटेल एक्सपो कार्यक्रम का सफलतम आयोजन यूनियन बैंक आॅफ इंडिया उप-क्षेत्र प्रमुख विभाष कुमार व नीरज कंधवे के संरक्षण में किया गया। इस कार्यक्रम में रांची के प्रतिष्ठित बिल्डरों एवं कार डीलरों को बैंक के विभिन्न ग्राहकों को खुदरा ऋण का लाभ प्रदत करने के उद्देश्य से आमंत्रित किया गया। एक्सपो में सभी ग्राहकों को न्यूनतम ब्याज दर, त्वरित मंजूरी, बिना प्री क्लोजार चार्ज तथा और भी अन्य सुविधाओं सहित रिटेल लाभ प्रदान किये गये।

इसे भी पढ़ें : सड़क हादसे में दो बच्चों समेत 13 तीर्थयात्रियों की मौत

कार्यक्रम में कुल 22 करोड़ के खुदरा ऋण की मंजूरी प्रदान की गयी, जिसमें से 7.50 करोड़ रुपये की त्वरित मंजूरी प्रदान की गयी। कार्यक्रम को सफल बनाने में यूनियन बैंक के विपणन अधिकारियों एवं शाखा प्रमुखों की अहम योगदान रहा।

इसे भी पढ़ें : Airtel ने भी टैरिफ बढ़ाया, तीन जुलाई से लागू होंगी नई दरें

admin: