Ranchi : यूनियन बैंक आॅफ इंडिया, राँची द्वारा सतर्कता जागरुता सप्ताह के दौरान विजिथोन, बाइकएथोन और क्रिकेट मैच का आयोजन कर बैंकिंग कार्यान्वयन में सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि का संदेश दिया। कार्यक्रमों का आयोजन क्षेत्र प्रमुख आलोक कुमार, उप-क्षेत्र प्रमुख विभाष कुमार एवं उप-क्षेत्र प्रमुख नीरज कंधवे की अध्यक्षता तथा मनीष कुमार, अंचल सतर्कता अधिकारी के मार्गदर्शन में किया गया।
इसे भी पढ़ें : मदरसा बोर्ड पर सुप्रीम कोर्ट के क्या है फैसले जानें
बाइकएथोन और विजिथोन कार्यक्रम का आयोजन दलादली से इटकी रोड में तथा जे.के. इंटरनेशनल स्कूल, दलादली में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसमें अंचल कार्यालय, क्षेत्रीय कार्यालय एवं शाखा के मुख्य प्रबंधक एवं स्टाफ सदस्य शामिल हुए। सतर्कता जागरूकता सप्ताह में बैंकिंग में निवारक सतर्कता उपायों पर ध्यान केन्द्रित कर पारदर्शी और सुदृढ़ बैंकिंग प्रणाली अपनाने का निर्णय लिया गया ।