Ranchi। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, अंचल कार्यालय रांची द्वारा खेल प्राधिकरण, राँची, झारखंड के प्रांगण में स्पोर्ट्स अथॉरिटी शनिवार को सतर्कता जागरूकता के प्रचार प्रसार हेतु विजिथान ( प्रभात फेरी ) का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर बैजनाथ सिंह, अंचल प्रमुख महोदय ने उपस्थित लोगों को भ्रष्टाचार के विरुद्ध सतर्कता एवं सत्यनिष्ठा की शपथ दिलायी । इस कार्यक्रम में खेल प्राधिकरण , राँची , झारखंड के कोच , खिलाड़ी तथा आम जन ने अपनी सहभागिता दर्ज की ।
अंचल प्रमुख ने अपने संबोधन में कहा कि हमें किसी भी तरह के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त आवाज उठानी चाहिए एवं देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने में अपना योगदान देना चाहिए. उन्होंने लोगों को ईमानदारी से अपने जीवन में आगे बढ़ने का आह्वान किया।
इस अवसर पर बैजनाथ सिंह , महाप्रबंधक ,अंचल प्रमुख कार्यालय के साथ उप अंचल प्रमुख विजय कुमार रॉय एवं शशिकांत, अंचलांतर्गत सभी क्षेत्रीय कार्यालय ( राँची, धनबाद , पटना , समस्तीपुर एवं भागलपुर ) के क्षेत्र प्रमुख , उप क्षेत्र प्रमुख एवं यूनियन बैंक के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।