यूनियन बैंक आॅफिसर एसोसिएशन का ट्रेनियल कॉन्फ्रेंस संपन्न

Ranchi : यूनियन बैंक आॅफिसर एसोसिएशन झारखंड का सातवां ट्रेनियल कॉन्फ्रेंस ललगुटुवा मैरिज हॉल में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में यूनियन बैंक आॅफिस संगठन के केंद्रीय सचिव पीबाला चंद्र, वर्किंग प्रेसिडेंट श्रीनाथ, संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुमार तथा बिहार संगठन के मुख्य सचिव प्रिया रंजन कुमार की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही। इस कांफ्रेंस के ट्रीइनियल कॉन्फ्रेंस के दौरान अगले तीन वर्षों के लिए झारखंड राज्य के लिए सचिव तथा अध्यक्ष पद के चयन के लिए चुनाव का आयोजन किया गया जिसमें झारखंड की सभी जिलों से आये यूनियन बैंक के अधिकारियों ने शिरकत की। इस दौरान 90 प्रतिशत मतदान के साथ एक नया कीर्तिमान स्थापित हुआ।

मतदान में वर्तमान जनरल सेक्रेटरी कृष्ण कुमार को ज्योत्स्नेश्वर पांडे तथा उज्जवल लकड़ा की टीम ने प्रचंड बहुमत से परास्त किया और अगले तीन वर्षों के लिए यूनियन बैंक आॅफिसर एसोसिएशन झारखंड के सचिव तथा उपाध्यक्ष पद पर काबिज हुए। कार्यक्रम में शिशिर कुमार ठाकुर, गिरीश पाठक, मनीष भारती, कृष्ण सरन झा, प्रतीक कुमार, प्रवीण कुमार, देवजीत दत्त तथा सभी जिलों से यूनियन बैंक के अधिकारियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

admin: