केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को किया गया सम्मानित

Ranchi : नई दिशा के तत्वाधान में महाराजा अग्रसेन भवन रांची में रविवार को एक भव्य सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन कर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह रांची सांसद संजय सेठ का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। सभागार में संजय सेठ के आगमन पर पुष्पों की वर्षा की गयी। वहीं, मारवाड़ी महिला मंच की महिलाओं ने आरती उतारकर पारंपरिक तरीके से तिलक लगाकर स्वागत किया। वहीं, बच्चों ने मनमोहक नृत्य कर अभिनंदन के गीत गाकर पूरे माहौल को खुशनुमा बना दिया। सम्मान समारोह में नयी दिशा एवं श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति की ओर से सांसद को पुष्प गुच्छ, प्रतीक चिन्ह एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम संयोजक मुकेश काबरा ने कहा कि रांची के सांसद को रक्षा राज्य मंत्री का विशिष्ट स्थान मिलना पूरे झारखंड के लिए गौरव की बात है। इनको रक्षा राज्य मंत्री बनाये जाने से सभी लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। सम्मान समारोह में रांची के करीब 70 सामाजिक, व्यवसायिक एवं धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने संजय सेठ को पुष्प गुच्छ, प्रतीक चिन्ह व तलवार देकर एवं साफा पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया।

सांसद संजय सेठ ने सभी संस्थाओं एवं प्रबुद्धजनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सबों से मिले स्नेह और सम्मान से अभिभूत हूं। उन्होंने कहा कि ईश्वर ने जब तक जीवन दिया है, नि:स्वार्थ भाव से समाज का कार्य करता रहूंगा। कल भी कार्यकर्ता था आज भी हूं और कल भी कार्यकर्ता रूप में कार्य करता रहूंगा। रांची के लोगों ने मुझे जो प्यार दिया है अब प्यार लौटने का समय मेरा आ गया है। मेरे लायक जो भी कार्य होगा मैं हमेशा करने में तत्पर रहूंगा, सभी लोगों से हमेशा संपर्क में रहूंगा। उन्होंने कहा कि जितनी भी विकास की योजनाएं हैं उसे शीघ्र ही पूरा किया जायेगा। उन्होंने पहाड़ी मंदिर का जीर्णोधार करने तथा सभी विकास कार्यों में तेजी लाने की बात कही। कार्यक्रम में सभी लोगों के साथ संजय सेठ ने अल्पाहार का भी आनंद लिया। कार्यक्रम के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि सम्मान समारोह कार्यक्रम सफल बनाने मे नई दिशा के मुकेश काबरा, अमित चौधरी, मनीष लोधा, सौरभ बजाज, सनी टिबडेÞवाल, सुनील पोद्दार, संतोष सेठ, यश सुरेखा, ललित ओझा श्रीराम शर्मा, मनोज कुमार, संजय सर्राफ, ने प्रमुख भूमिका निभायी।

admin: