अनोखा विरोध प्रदर्शन : बारिश में तालाब बने सड़क पर धान की रोपाई

अनोखा विरोध प्रदर्शन : बारिश में तालाब बने सड़क पर धान की रोपाई

Ranchi : रातू थाना क्षेत्र के सिमलिया, नयाटोली से मेजर कोठी तक जाने वाली सड़क बारिश के कारण तालाब में तब्दिल हो गयी है। सड़क में सैकड़ों छोट-बड़े गड़ढ़े बन गये हैं जिससे क्षेत्रवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क की जर्जर हालत को लेकर कीचड़ से भरी सड़क पर क्षेत्र के लोगों ने धान की रोपाई कर विरोध जताया। हटिया विधानसभा आजसू प्रभारी भरत कांशी व राष्ट्र सेवा फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित धान रोपनी कार्यक्रम के दौरान राज्य सरकार व जनप्रतिनिधियों की अनदेखी को लेकर नारेबाजी की गयी।

इसे भी पढ़ें : संतोष गंगवार झारखंड के ग्यारहवें राज्यपाल के रूप में ली शपथ

सिमलियावासियों की मानें तो रिंग रोड से नोवानगर होते हुए मेजर कोठी को जोड़ने वाली करीब ढाई किलोमीटर लंबी सड़क बड़े-बड़े गड्ढे के साथ दलदल में तब्दील हो चुकी है। वहां दो पहिया, चार पहिया वाहन तो दूर, इस सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। कई बार क्षेत्र के लोगों द्वारा जनप्रतिनिधियों से सड़क बनवाने की गुहार लगायी गयी, लेकिन सिर्फ आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला। मौके पर उपस्थित हटिया विधानसभा आजसू प्रभारी भरत कांसी ने कहा कि 2011-12 में तात्कालीन ग्रामीण विकास मंत्री सुदेश कुमार महतो के द्वारा इस सड़क को बनवाया गया था, लेकिन उसके बाद से अभी तक सड़क निर्माण में किसी तरह का कार्य नहीं किया गया। सड़क आज भी निर्माण कार्य का राह देख रहा है। मौके पर खुशियाल साहू, वीरू मुंडा, संजय गोप, अवधेश कुमार, अशोक कुमार, रणजीत सिंह, शिबू लोहरा, सोनाली कुमारी, वीणा सिंह, अनु सिंह, रूपा देवी, चिंटू मिश्रा समेत सैकड़ों महिला-पुरुष मौजूद थे।

admin: