पीवीयूएनएल में धूमधाम से आयोजित की गयी विश्वकर्मा पूजा, कर्मचारियों ने ली स्वच्छता की शपथ

पीवीयूएनएल में धूमधाम से आयोजित की गयी विश्वकर्मा पूजा, कर्मचारियों ने ली स्वच्छता की शपथ

Patratu: पीवीयूएनएल के कर्मचारियों ने सीईओ पीवीयूएनएल आर.के. सिंह, जीएम्स और अन्य विभागाध्यक्षों के साथ मंगलवार को स्वच्छता की शपथ ली। इस अवसर पर आर.के. सिंह ने स्वच्छता का महत्व बताते हुए स्वच्छता संदेश साझा किया और सभी को स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया।

पीवीयूएनएल में धूमधाम से आयोजित की गयी विश्वकर्मा पूजा, कर्मचारियों ने ली स्वच्छता की शपथ

शपथ समारोह के दौरान स्वच्छता पखवाड़ा के तहत होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला और कर्मचारियों से इन गतिविधियों में उत्साहपूर्वक शामिल होने की अपील की। इस मौके पर स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए स्वच्छता शपथ ली गई और सभी ने स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया।

साथ ही, आज संयंत्र में विश्वकर्मा पूजा भी बड़े धूमधाम से मनाई गई। पूजा के बाद खिचड़ी भोग का आयोजन किया गया, जिसमें सभी कर्मचारियों ने मिलकर भोग ग्रहण किया और इस अवसर का आनंद लिया।

admin: