ईसीएल के सोनपुर बाजारी में वॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन

ईसीएल के सोनपुर बाजारी में वॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन

Asansol : ईसीएल के खेल कैलेंडर 2024 और खेल भावना का पालन करते हुए, ईसीएल के दो दिवसीय अंतर क्षेत्रीय वॉलीबॉल टूनार्मेंट का उद्घाटन 28 अक्टूबर, 2024 को सोनपुर बाजारी क्षेत्र में किया गया। इस टूनार्मेंट का आधिकारिक उद्घाटन ईसीएल के निदेशक (तकनीकी) नीलाद्री रॉय ने पांडवेश्वर के माननीय विधायक, सोनपुर बाजारी क्षेत्र के क्षेत्रीय महाप्रबंधक, महाप्रबंधक (ईएंडएम), महाप्रबंधक (उत्खनन), क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक, जेसीसी सदस्यों और ईसीएल के कर्मचारियों की उपस्थिति में किया। कार्यक्रम की शुरूआत निदेशक (तकनीकी) के प्रेरक भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने ईसीएल द्वारा वॉलीबॉल टूनार्मेंट के आयोजन के बारे में बताया और आयोजन टीम के प्रयासों की प्रशंसा की।

इसे भी पढ़ें : ईसीएल मुख्यालय में समारोह का आयोजन, सत्यनिष्ठा की ली गयी प्रतिज्ञा

अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि आयोजन टीम ने टूनार्मेंट के आयोजन के लिए संसाधनों की व्यवस्था करते हुए तेजी से समायोजन किया और साथ ही उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पूरी ताकत लगाई। अपने संबोधन के बाद उन्होंने ईसीएल का खेल ध्वज फहराया और आसमान में तिरंगे गुब्बारे भी उड़ाए। इसके बाद उन्होंने खुद गेंद को नेट के ऊपर फेंककर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। पांडवेश्वर के विधायक ने स्थानीय युवाओं को खेल गतिविधियों के लिए प्रेरित किया और अंतर क्षेत्रीय वॉलीबॉल टूनार्मेंट के साथ-साथ ग्राम वॉलीबॉल टूनार्मेंट के आयोजन में ईसीएल प्रबंधन के प्रयासों की सराहना की।

इसे भी पढ़ें : इंटरव्यू लेने पहुंची महिला पत्रकार तो गोद में बैठ गए नेता जी

admin: