बंगाल में लोकसभा की आठ सीटों के लिए चल रही वोटिंग

Kolkata। लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण की वोटिंग सोमवार को पूरे देश के साथ पश्चिम बंगाल में हो रही है। राज्य में बोलपुर, बीरभूम, बर्दवान पूर्व, बर्दवान-दुर्गापुर, कृष्णानगर, राणाघाट, बहरामपुर और आसनसोल लोकसभा क्षेत्र में सोमवार सुबह 7:00 बजे से वोटिंग शुरू हुई है। मतदान की शुरुआत के साथ ही हिंसा की भी खबरें आने लगी हैं। सबसे अधिक आसनसोल, बर्दवान और बीरभूम में मारपीट और हमले की घटनाएं हुई हैं।

रानीगंज में भाजपा के पोलिंग एजेंट को पीटा गया है जिसकी वजह से उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है। बीरभूम में भी भारतीय जनता पार्टी के कैंप को तोड़ने का आरोप सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लगा है। हिंसा की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने हालात को संभाला है।

admin: