Ranchi। रांची लोकसभा क्षेत्र में 25 मई को होने वाले मतदान की पल-पल की मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम से की जाएगी। शुक्रवार को समाहरणालय स्थित रूम नंबर 207 को कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिला निर्वाची पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी/कर्मचारियों के साथ बैठक की। इस दौरान आईटी कोषांग के वरीय पदाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव भी मौजूद थे।
निर्वाची पदाधिकारी ने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी और कर्मियों को अपने दायित्व का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी से करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि हर दो घंटे में मतदान प्रतिशत के लिए प्रत्येक बूथ से ससमय समन्वय स्थापित करें और वेब कास्टिंग की सतत निगरानी सुनिश्चित करें।