कोलकाता। पश्चिम बंगाल माध्यमिक परीक्षा का परिणाम आज (शुक्रवार) घोषित होगा। शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने 17 मई को ट्वीट कर यह जानकारी दी थी। माध्यमिक शिक्षा परिषद सुबह 10:00 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट की घोषणा करेगी।
इस दौरान टॉप टेन छात्र-छात्राओं के नामों की घोषणा भी की जाएगी। सुबह 10:30 बजे से छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर देख सकेंगे। इसके लिए वेबसाइट पर रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ फिल करना होगा। इस बार केवल छह लाख 98 हजार 628 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी है। हर साल कम से कम 10 लाख बच्चे परीक्षा देते थे।