सदन में अनुराग ठाकुर ने ऐसा क्या कह दिया जिस पर मच गया हंगामा

सदन में अनुराग ठाकुर ने ऐसा क्या कह दिया जिस पर मच गया हंगामा

New Delhi : संसद के मॉनसून सत्र का मंगलवार को सातवां दिन रहा। इस दौरान पक्ष-विपक्ष के सांसदों में काफी नोक-झोंक हुई। अपने भाषण के दौरान भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी का नाम लिये बिना कहा – उधार की बुद्धि से राजनीति नहीं चलती है। आजकल कुछ लोगों पर जाति जनगणना का भूत सवार है। जिसको खुद की जाति का पता नहीं, वो जाति जनगणना कराना चाहते हैं। इस पर हंगामा हो गया और विपक्ष के कई सांसद वेल में आ गये। उन्होंने अनुराग ठाकुर को माफी मांगने को कहा।

इसे भी पढ़ें : झारखंड में बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी से भिड़ी हावड़ा-मुंबई मेल

वहीं, राहुल गांधी ने कहा कि जो भी इस देश में दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों की बात उठाता है, उसको गाली खानी ही पड़ती है। मैं ये सब गालियां खुशी से खाऊंगा। महाभारत में अर्जुन को सिर्फ मछली की आंख दिख रही थी, मुझे भी मछली की आंख दिख रही है। हम जाति जनगणना कराएंगे। अनुराग ठाकुर जी ने मुझे गाली दी है, लेकिन मुझे उनसे कोई माफी नहीं चाहिए। मैं लड़ाई लड़ रहा हूं, मुझे उनसे माफी नहीं चाहिए। मैं जाति जनगणना कराकर रहूंगा।

इसे भी पढ़ें :  विधानसभा में Love jihad Bill पास, जानें नये बिल में क्या है प्रावधान

admin: