क्या है Crowd Strike, जिसके कारण दुनियाभर में माइक्रोसॉफ्ट का servers हो गया डाउन

New Delhi: माइक्रोसॉफ्ट में ‘क्राउड स्ट्राइक‘ की वजह से सर्वर डाउन होने के कारण भारत समेत दुनिया के कई देशों में मौजूद कंपनियों के सिस्टम ठप हो गए। इससे दुनिया भर में लाखों विंडोज उपयोगकर्ता ब्लू स्क्रीन आॅफ डेथ (बीएसओडी) का सामना कर रहे है। जिसके कारण सिस्टम अचानक बंद हो रहा है और अपने आप फिर से स्टार्ट हो रहा है।

भारत के दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और गुरुग्राम जैसे बड़े आईटी हब माने जाने वाले शहरों में मौजूद कंपनियों पर भी इस गड़बड़ी का असर दिखा। दरअसल, क्राउड स्ट्राइक एक साइबर सिक्योरिटी फर्म है जिसे सरल भाषा में कहें तो यह सभी प्रकार के साइबर हमलों को रोकता है। यह एरर कंपनी द्वारा अपडेट करने के बाद हुई है।

इसे भी पढ़ें : Conclave on Gig Workers : राज्य के गिग वर्कर्स को उचित अधिकार के साथ साथ सम्मान देना सरकार की प्राथमिकता – सत्यानन्द भोक्ता

वहीं, माइक्रोसॉफ्ट ने एक मैसेज में कहा कि हालिया क्राउडस्ट्राइक अपडेट के कारण समस्या हो रही है। इस बग ने दुनिया भर में कई कंपनियों, बैंकों और सरकारी कार्यालयों को प्रभावित किया है। इसकी वजह से एयरलाइंस की उड़ानें प्रभावित हुई हैं।

इसके साथ ही यूजर्स इस समस्या को लेकर सोशल मीडिया पर भी शिकायत कर रहे हैं। अमेरिका फ्रंटियर एयरलाइन ने बयान जारी कर कहा है कि सर्वर में आई समस्या की वजह से 131 फ्लाइट रद्द कर दी गई है। यूनाइडेट और अमेरिकी एयरलाइंस की उड़ानें रोकी गईं।

दुनियाभर की एयरलाइनों पर पड़ा असर 

-जर्मनी के बर्लिन एयरपोर्ट पर सभी उड़ान सेवाएं प्रभावित

-अमेरिका में अमेरिकन एयरलाइंस, डेल्टा और यूनाइटेड एयरलाइन की सेवाएं प्रभावित

– एमस्टर्डम का स्किफोल एयरपोर्ट पर भी सेवाएं ठप

-तुर्की एयरलाइंस की सेवाएं भी बाधित

-सिंगापुर एयरपोर्ट पर मैनुअल चेक-इन ठप

-हॉन्गकॉन्ग एयरपोर्ट पर भी चेक-इन और चेक-आउट पर सेवाएं प्रभावित

admin: