रांची। जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट ( जैट-2023) के लिए आवेदन करने की डेट बढ़ा दी गई है। अब छात्र 11 दिसम्बर तक जैट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे। इससे पहले आवेदन करने का अंतिम दिन 30 नवम्बर निर्धारित था। कुछ अनिवार्य कारणों से परीक्षा की स्थिति में बदलाव किया गया है। इस परीक्षा के माध्यम से एक्सएलआरआई जमशेदपुर सहित देश के 160 से ज्यादा बी-स्कूलों में नामांकन ले सकेंगे। परीक्षा 8 जनवरी 2023 में आयोजित की जाएगी, जो दोपहर दो बजे से शाम 5.10 बजे तक होगी।