संसद का शीतकालीन सत्र आज से

नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र आज शुरू होगा। शीतकालीन सत्र की पूर्व संध्या पर सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस सहित दूसरे विपक्षी दलों ने चुनाव आयुक्त की एक दिन में नियुक्ति, चीन के साथ सीमा पर तनाव, महंगाई, ईडब्ल्यूएस आरक्षण पर सरकार से चर्चा की मांग की है। शीतकालीन सत्र 29 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान दोनों सदनों की कुल 17 बैठकें होंगी।

इस सत्र में सरकार ने ज्यादा से ज्यादा काम निपटाने का लक्ष्य रखा है। सरकार की योजना 23 विधेयकों को पारित कराने की है। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर शीतकालीन सत्र के पहले दिन राज्यसभा में भारत की विदेश नीति पर बयान देंगे।

admin: