विधायक के प्रयास से राजेश साव के पार्थिव शरीर को लाया गया गांव

विधायक के प्रयास से राजेश साव के पार्थिव शरीर को लाया गया गांव

Barkatha : प्रखंड अंतर्गत मनैया गांव निवासी राजेश साव 46 वर्ष पिता थानू साव 20 दिसंबर को पुणे में एक बिल्डिंग में काम करने के दौरान गिर जाने से 85% घायल हो गये थे। तत्पश्चात सूसन सर्वेपचार 

रुग्णालय अस्पताल पुणे में भर्ती कराया गया था और इलाज चल रहा था। लेकिन 31 दिसंबर की शाम उन्होंने अंतिम सांस ली ।इसकी सूचना विधायक अमित कुमार यादव को दिया गया तो उन्होंने अस्पताल प्रबंधक से बात की और उनके पार्थिव शरीर को एयरपोर्ट पहूचानें को कहा।

तत्पश्चात आज सुबह बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची पर पार्थिव शरीर पहूँचा ।उक्त मृतक का पार्थिव शरीर को पैत्रिक गांव ले जाने के लिए विधायक ने निजी खर्च से एम्बुलेंस के माध्यम से गांव भेजा।इस नेक कार्य के लिए समस्त ग्रामवासी सहित प्रवासी मजदूर भाईयो नें विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया। मौके पर महेश प्रसाद सिंह, सेवल साव,खगेंद्र साव,दिपक साव, सुरेंद्र साव आदि लोग मौजूद थे।

admin: