बहन से मिलने के लिए घर से निकली महिला लापता

लापता

Barkatha: थाना क्षेत्र के बेड़ोकला से एक महिला के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है। इस बाबत बेडोकला निवासी विकास चौधरी, पिता कैलाश चौधरी ने बरकट्ठा थाना में आवेदन देते हुए बताया कि मेरी पत्नी 21 दिसंबर को लोकिया निवासी अपनी बहन से मिलने के बहाने घर से निकली साथ ही उन्होंने मेरी मां से अपना आधार कार्ड मांग कर ले गई।

शाम तक घर वापस नहीं लौटने पर खोजबीन करना शुरू किया। साथ ही अपने ससुराल मकतपुर जयनगर फोन किया परन्तु कहीं पता नहीं चल रहा है। उन्होंने बताया कि मेरी पत्नी पहले भी फोन पर किसी से घंटों बात करती थी और पुछताछ करने पर कहती थी कि हम तुम्हारे साथ नहीं रहेंगे। वहीं पुलिस आवेदन के आधार पर खोजबीन शुरू कर दी है।

admin: