पीवीयूएन पतरातू में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया महिला दिवस

पीवीयूएन पतरातू में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया महिला दिवस

Patratu : पीवीयूएन टाउनशिप में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन बड़े उत्साह और गरिमा के साथ किया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध वक्ता डॉ. समिधा पांडे ने “डिस्कवर द रियल यू” विषय पर एक प्रेरणादायक सत्र लिया, जिसमें महिलाओं को अपनी वास्तविक क्षमताओं को पहचानने और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके बाद जीएम (ओ एंड एम) देवदीप बोस, जीएम (पी) अनुपम मुखर्जी और जीएम (एफएम) मनीष खेत्रपाल ने महिला दिवस के महत्व और हमारे जीवन में महिलाओं की भूमिका पर अपने विचार साझा किए।

पीवीयूएन पतरातू में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया महिला दिवस

इसके बाद केक काटने का समारोह आयोजित किया गया, जिसमें सभी ने हर्षोल्लास के साथ भाग लिया। इसके पश्चात सी एंड एम विभाग की प्रमुख संगीता दाश और स्वराखा महिला समिति की अध्यक्ष ने सभा को संबोधित किया। उन्होंने महिलाओं की उपलब्धियों और समाज में उनके योगदान को सराहा। इस कार्यक्रम में पीवीयूएनएल की महिला कर्मचारी, सीआईएसएफ की महिला कार्मिक और लेडीज़ क्लब की सदस्य उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के अंत में स्वराखा महिला समिति की अध्यक्ष रीता सिंह ने प्लांट की महिला श्रमिकों के बीच पानी की बोतलों का वितरण किया और उनके साथ बातचीत की।

पीवीयूएन पतरातू में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया महिला दिवस

इस आयोजन ने महिला सशक्तिकरण के प्रति पीवीयूएनएल के प्रतिबद्धता को दर्शाया और सभी महिलाओं को अपने आत्मबल और क्षमताओं को पहचानने के लिए प्रेरित किया।

पीवीयूएन पतरातू में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया महिला दिवस
admin: