एसएसवीएम में क्षमता निर्माण और किशोरावस्था शिक्षा पर कार्यशाला

Ranchi : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, धुर्वा में सीबीएसई पटना क्षेत्र द्वारा आयोजित दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला के दूसरे दिन का शुभारंभ प्रशिक्षिका समिता सिन्हा, प्राचार्य सुरेंद्रनाथ सेनेटरी पब्लिक स्कूल और इंदु प्रसाद, एसआर डीएवी पब्लिक स्कूल, पुनदाग रांची ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इसे भी पढ़ें : 20 सितंबर से शुरू होगा सांसद खेल महोत्सव

मौके पर श्रीमती सिन्हा ने कहा कि विद्यार्थियों के बीच आपस में अच्छे संबंध की नींव विश्वसनीयता, एक जैसे विचार, स्वीकार करने, मदद करने, विश्वासी होने, सही सलाह देने, एक दूसरे को समय देने जैसे तत्वों पर टिकी रहती है।

इसे भी पढ़ें : रूस के हमले से यूक्रेन ने पूरे देश में ब्लैकआउट की घोषणा की

वहीं, इंदु प्रसाद ने युवाओं में बढ़ते नशापन विषय पर बताया कि नशा दो प्रकार का होता है- औषधीय और शरीर को हानि पहुंचाने वाले नशीले पदार्थ। आज के युवा शुरुआत में नशीले पदार्थ का सेवन तनाव को दूर करने के लिए करते हैं। धीरे-धीरे यह नशे का आदि होकर मानसिक और शारीरिक रूप से बीमार हो जाते हैं।

इसे भी पढ़ें : डॉक्टर बनने का टूटा सपना, बन गए संत

इसे भी पढ़ें : नशा निरोधक दिवस को लेकर NCB ने निकाली बाइक रैली

मोबाइल का अत्यधिक प्रयोग के कारण भी युवा मानसिक रूप से बीमार हो रहे हैं। इस प्रशिक्षण वर्ग में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के साठ आचार्यों ने भाग लिया। प्राचार्य ललन कुमार ने सबके प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर एसटीएनसी ईभा निगम और उप प्राचार्य मीना कुमारी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें : महिला डॉक्टर ने मुकेश अंबानी का डीपफेक वीडियो देख गंवाए 7 लाख रुपये

इसे भी पढ़ें : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कराने वाले पंडित पंचतत्व में विलीन

admin: