JVM, श्यामली में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया गया

Ranchi : मानसिक स्वास्थ्य के प्रति छात्रों में जागरूकता फैलाने और प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से मंगलवार को जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में शारीरिक स्वास्थ्य एवं योग संबंधी जागरूकता के लिए प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों के बीच योग प्रतियोगिता हुई। इसके बाद माध्यमिक कक्षा के छात्रों ने ”मानसिक स्वास्थ्य” से संबंधित कई सुंदर और आकर्षक पोस्टर बनाए। कार्यक्रम में उच्च माध्यमिक विभाग के छात्रों की ओर से प्रस्तुत लघुनाटिका ”प्रेरणा – जीने की चाह” आकर्षण का केंद्र बना।

इसमें गुस्सा, हकलाना, अपनी बात ठीक से न कह पाना, सामाजिक उत्कंठा और बेचैनी जैसे सामान्य मेन्टल डिसआॅर्डर को मनोचिकित्सकों ने परामर्श के जरिये आसानी से ठीक कर दिया। केंद्रीय मनोचिकित्सा संस्थान, राँची में सेवारत मनोचिकित्सक प्रोफेसर डॉ. संजय कुमार मुंडा, ड्रग ट्रीटमेंट सेंटर एवं ड्रग डी-एडिक्शन प्रोग्राम के समन्वयक डॉ. अभिजीत सिंह और क्लिनिकल मनोविज्ञान के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. कुदरत सचदेवा ने इंटरैक्टिव सत्र के दौरान छात्रों को विभिन्न मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं, उनका सामना करने का तरीका और छात्रों के मानसिक कल्याण के बारे में बात की।

admin: