येलो रंग नकारात्मक विचार खत्म कर ऊर्जा का करता है संचार : अनुराधा

Bokaro : DAV पब्लिक स्कूल सेक्टर-6 बोकारो में कक्षा LKG से कक्षा-दूसरी के छात्र छात्राओं ने बहुत उत्साह से येलो डे मनाया । इस कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलन व वैदिक मंत्रों से हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के सारे शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा छात्र-छात्राओं ने पीले रंग के वस्त्र धारण किए थे। जिनमें बच्चों ने तरह तरह के पीले रंग के फल, फूल, सब्जी आदि बने हुए थे। बच्चों ने आम, केला, आदि फलों के मुखौटे पहन कर अभिनय किया।

इसे भी पढ़ें : HCL में मेनेजर के पदों पर निकली बंपर भर्ती

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या अनुराधा सिंह ने बच्चों की प्रतिभा की प्रशंसा की और कहा कि यह रंग पारंपरिक रूप से खुशी, प्रसन्नता और ऊर्जा का प्रतीक रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य रंगों के प्रति बच्चों की अवधारणा को विकसित करना है। कार्यक्रम के आयोजन के लिए उन्होंने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं व अभिभावकों को धन्यवाद दिया। कक्षा बालवाटिका I, II, III, से अधिराज सिंह सोलंकी, भावित झा, अभिनन्दन सिंहा, रोहन राज, श्रृष्टि, सुस्मिता, वंशिका, निखिल, विवेक, मेवाण, विद्यांशु, अंश, रौनक, दीक्षित, राजवीर, रौनक, पलक, हर्ष, दिशांत, दीक्षिता, साहिल, रोनित रिधीमा, रिहान, रीधीमा, श्रेया तिग्गा शिवांश, शानवी मिश्रा, सोनम कुमारी, श्रेयस कुमार, श्रीशैली, वेद, युग, तृषा, अराधना, युवान, सक्षम, पीहू, शिवाय, शिवंजय, आफिया, रश्मि रेखा, दिव्यांश, युवान, सक्षम, अराधाना तृषा, ने भाग लिया।

शिक्षिका भावना घले ने बच्चों को संगीत की धुन पर फलों का अभिनय करवाया। शिक्षिका सोनिया ने बच्चे की सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी । शिक्षिका रूबी यादव ने फल-फूल एवं सब्जियां उगाने एवं उसकी उपयोगिता के बारे में बताया।

इसे भी पढ़ें : टी20 विश्व कप जीत के बाद रोहित ने की पांड्या की तारीफ, जानें क्या कहा

admin: