SSVM में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन

Ranchi : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर धुर्वा में हुडको के द्वारा योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के भैया /बहनों के साथ – साथ विद्यालय के आचार्य एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों ने योगाभ्यास किया। हुडको के द्वारा सांदीपनि आश्रम ( छात्रावास) के सभी भैया को योग किट प्रदान किया गया।

इस अवसर पर हुडको के निदेशक डा. रविन्द्र राय बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। उन्होंने योग के महत्व को बताते हुए कहा कि योग स्वयं और समाज के लिए आवश्यक है। हम सभी को नियमित रूप से योगाभ्यास करना चाहिए। योग प्रशिक्षक श्री अजय कुमार ने योग के विभिन्न आयामों की जानकारी दी तथा योग का अभ्यास कराया।

विद्यालय प्रबंधन समिति के मंत्री अखिलेश्वर नाथ मिश्र ने हुडको के निदेशक डा रविन्द्र राय जी का सम्मान स्मृति चिन्ह् और अंग वस्त्र प्रदान कर किया तथा उनके प्रति आभार व्यक्त किया। हुडको के क्षेत्र अधिकारी श्री विश्वजीत सोय जी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डा धनेश्वर महतो, श्री महावीर सिंह, डा उमाशंकर शर्मा, लाल अशोक नाथ शाहदेव , आशीष नाथ शाहदेव,सुनील दत्त सिंह, योगेश्वर दुबे, अनिल झा, हुडको के कई अधिकारीगण एवं प्राचार्य ललन कुमार उपस्थित थे।

admin: