मेरठ। युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए योगी सरकार नित योजनाएं बना रही और उन्हें क्रियान्वित कर रही है। इसी क्रम में प्रत्येक जिले में रोजगार मेले लगाए जा रहे। अब 12 नवम्बर को मेरठ के आईआईएमटी कॉलेज में विशाल रोजगार मेला लगाया जाएगा। इसमें 150 से ज्यादा कंपनी प्रतिभाग करेंगी। इसमें योगी सरकार 15 हज़ार युवाओं को रोजगार मुहैया कराएगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी शामिल होने की संभावना है।
150 कंपनी देंगी 15 हजार युवाओं को रोजगार
जिला सेवायोजन अधिकारी सचिन चौधरी ने बताया कि मेरठ में अब तक विभिन्न स्थानों पर 20 रोजगार मेले लगाए जा चुके हैं। काफी संख्या में युवाओं को रोजगार भी दिया गया है। मेरठ में इस बार 21वां रोजगार मेला लगाया जा रहा है। इस रोजगार मेले का आयोजन व्यापक स्तर पर होगा। इसमें लगभग 150 स्थानीय और मल्टीनेशनल कंपनियां भाग लेंगी, जो 15 हजार से ज्यादा युवाओं को रोजगार देगी। कई कंपनियों ने इस मेले में आने के लिए पंजीकरण भी करा लिया है।
मेले में मुख्यमंत्री के भी आने की चर्चा
मेले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की संभावना है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री अपने हाथों से युवाओं को रोजगार स्वीकृति पत्र प्रदान करेंगे। इसे लेकर अधिकारी भी तैयारियों में जुटे हैं। मेले में आने के लिए कंपनियां तो रजिस्ट्रेशन करवा ही रही हैं, तमाम अधिकारी भी कंपनियों से संपर्क साध रहे हैं कि वह मेले में आकर सरकार के इस मिशन में सहभागिता निभाएं।
पंजीकृत लोगों को सेवायोजन कार्यालय से दी जा रही सूचना
मेले में पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई जिलों से युवा पहुंचेंगे। इसके लिए सेवायोजन कार्यालय से पंजीकृत लोगों को मैसेज या फोन करके सूचना दी जा रही है। यहां सेवायोजन कार्यालय में रजिस्टर्ड युवक-युवतियां ही भाग ले सकते हैं। इस मेले में युवाओं को शिक्षा के हिसाब से अलग-अलग कंपनी के पास भेजकर साक्षात्कार लिया जाएगा। इस आधार पर चयन कर उन्हें रोजगार दिया जाएगा।