कोल्डड्रिंक पीने के बाद युवक की हुई मौत

जालौन। ग्राम बरोदा कला निबासी सत्यम परिहार उर्फ शिव मंगल पुत्र पर्वत सिंह उम्र 20 वर्ष बी ए फ़ाइल ईयर का छात्र था। सोमवार को उसने एक महाविद्यालय में परीक्षा दी और अपने गांव बरोदा कलां पहुंचा। शाम को वह घर से यह कहकर निकला कि वह खेतों की ओर जा रहा है। गांव में रखी एक किराने की दुकान से कोल्डड्रिंक की बोतल ली और अपने दोस्तों के साथ खेत में लगे आम के पेड़ के नीचे बैठकर कोल्डड्रिंक पी जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी और वह घर वापस आ गया जब उसकी हालत और अधिक बिगड़ी तो परिजन उसे नगर के एक चिकित्सक के यहां ले गए लेकिन जब हालत नहीं सुधरी तो उपचार के झांसी मेडिकल कॉलेज लेकर चले लेकिन रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गयी।

परिजनों का आरोप है कि उसकी सुनियोजित तरीके से हत्या की गई, उसके गिलास में कोल्डड्रिंक के साथ सल्फास भी मिलाया गया है। थानाध्यक्ष नीलम सिंह का कहना है कि युवक की मौत की सूचना के बाद वह घटना स्थल पर गयी थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फॉरेंसिक टीम ने वहां आम के पेड़ के नीचे रखे चार गिलासों को भी जांच के लिए लिया और फिलहाल अभी उन्हें कोई तहरीर मृतक के परिजनों की ओर से नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही वह इस सम्बंध में कुछ कह सकती है ।तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मृतक के फोन से उसकी कॉल डिटेल निकालकर भी जांच में जुट गई है।

admin: