रातों-रात करोड़ पति बनने की आस में युवा बन रहे रोड पति

Hamirpur। क्रिकेट में सट्टेबाजी का त्योहार आईपीएल अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। लोगों ने पूरे सीजन सोशल साइट्स ड्रीम एलेवन सहित अन्य साइटों और खुले रूप से जमकर सट्टा लगाया है,जिसके चलते सटटा बाजार गुलजार रहा और बेरोजगार युवा रातों-रात करोड़पति बनने की आस में रोडपति बन गए हैं। ऐसे ही बेरोजगार युवाओं को साईबर ठगों ने भी जमकर ठगने का काम किया है।

मौदहा कोतवाली क्षेत्र के एक युवक ने नाम नहीं छापने की शर्त पर अपने मोबाईल फोन की डिटेल दिखाते हुए बताया कि साईबर ठगों ने ड्रीम एलेवन में उसकी टीम को विनिंग कराने की बात कही और उसकी एवज में उससे बारह हजार रुपये की मांग की। युवक ने बताया कि उसने बारह हजार रुपये उनके खाता में डाल दिए, जिसके बाद उसके मोबाइल फोन पर एक दूसरी रेंक की दो लाख रुपये विनिंग टीम का स्क्रीन शाट भेजा गया, लेकिन जीत का पैसा उसके खाते में नहीं आया।

युवक ने बताया कि जब उसने फोन पर सम्पर्क किया तो उक्त साईबर ठगों ने उससे सोलह हजार रुपये की और डिमांड की, जिसके बाद उसे अहसास हुआ कि वह ठगा जा चुका है। उल्लेखनीय है कि पुलिस और साईबर सेल लगातार लोगों को साईबर अपराधों के प्रति जागरूक करने का काम कर रही है, फिर भी इस तरह की घटनाओं का सामने आना जागरूकता अभियान पर सवालिया निशान लगाता है।

admin: