हाजत में युवक ने की आत्महत्या

सरायकेला। घाटशिला थाना क्षेत्र के मुडाकाटी गांव निवासी मोहन टूडू ने बुधवार की देर रात सरायकेला थाना हाजत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मोहन प्रेम प्रसंग में किसी लड़की को सरायकेला से भगा कर ले आया था। इसके बाद विगत 30 अक्टूबर को सरायकेला पुलिस मुडाकाटी गांव से मोहन टूडू को गिरफ्तार कर ले गई थी। उसके बाद बुधवार की देर रात थाना हाजत में बेल्ट के सहारे उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

घटना की सूचना मिलते ही एसपी आनंद प्रकाश ने बुधवार रात को ही जेल पहुंच कर मामले की जांच की। जांच के दौरान उन्होंने सरायकेला सर्किल इंस्पेक्टर राम अनूप महतो को इस मामले में दोषी पाया। तत्पश्चात उन्होंने अगले आदेश तक उक्त इंस्पेक्टर को सस्पेंड करने की घोषणा की। थाने की जिम्मेदारी दी गई है. गौरतलब है कि युवक को तीन दिनों से सरायकेला थाना के बालमित्र हाजत में रखा गया था। सूचना पर पहुंचे एसपी, एसडीपीओ ने मामले की कई पहलुओं पर जांच की और अंततः एसपी आनंद प्रकाश ने थाना प्रभारी मनोहर कुमार को दोषी पाया और उन्हें निलंबित कर दिया।

admin: