कानपुर। गोविन्द नगर थाना क्षेत्र में गुजैनी मोहल्ले के पास झांसी रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार सुबह एक युवक का शव पाया गया है। उसकी मौत किसी ट्रेन की चपेट में आने से हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान कराने का प्रयास कर रही है।
गोविन्द नगर प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शुक्रवार सुबह गुजैनी झांसी जाने वाले रेलवे लाइन पर एक 30वर्षीय युवक का शव पाया गया है। आस-पास के लोगों ने सूचना दिया कि एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उसकी पहचान कराने का प्रयास कर रही है। हालांकि खबर लिखे जाने तक उसका नाम नहीं पता चल पाया है। प्रयास जारी है।